Skip to main content

Featured

29 जून के बाद की सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली थी सारी प्लानिंग, बहन श्वेता ने पोस्ट में किया खुलासा

Shweta Singh Kirti and Sushant Singh Rajput Image Source : INSTAGRAM/SHWETASINGHKIRTI

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वह व्हाइट बोर्ड शेयर किया है जिस पर सुशांत की 29 जून से प्लानिंग है। अब ऐसे में एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है।

श्वेता ने शुक्रवार को वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह रोजाना 29 जून से अपनी कसरत और ट्रांसेडेंटल ध्यान शुरू करने की योजना बना रहे थे। तो वह आगे की योजना बना रहा था।

  • इस व्हाइट बोर्ड में प्लानिंग इस प्रकार है
  • जल्दी उठना, बिस्तर ठीक करना।
  • कटेंट वाली फिल्में और सीरीज देखना।
  • गिटार सीखना
  • वर्कआउट और मेडिटेशन
  • अपने आस पास की जगह को साफ रखना।
  • सीखना, प्रैक्टिस और रिपीट करना।
  • तुम वह सब चीज कर सकते हो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा नहीं।
  • जो तुम सोचते हो वो तुम करते हो और जो तुम करते हो वो तुम हो।

श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। वहीं अब श्वेता ने एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत के लिए न्याय की मांग की है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'जब आप प्रकाश की ओर बढ़ते हैं तो आपकी शाखाएं मुड़ सकती हैं। ये आपका अटूट इरादा ही है जो किसी भी धुंधली हवा के चलने पर आपको आपको मकसद से अलग नहीं होने देगी। इस पोस्ट के साथ ही सुशांत की बहन ने #जस्टिसफॉरसुशांत और #बिहारपुलिस लिखा है।'



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/39JkM0t

Comments

सेहत और सुंदरता

Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala